Breaking News

Bypoll Election In UP : एक बजे तक 27.3 तो छानबे सीट पर 27.4 फीसदी मतदान

रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। स्वार उप चुनाव में एक बजे तक 27.3  प्रतिशत मतदान हो गया। जबकि छानबे सीट पर एक बजे तक 27.4 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 289 और 291 पर स्लो वोटिंग- सपा

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा के बूथ संख्या 289,291 पर स्लो वोटिंग हो रही है। भाजपा के गुंडे पंकज सिंह और बबलू सिंह अपना दल प्रत्याशी को वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। मतदाताओं को चेकिंग के नाम पर परेशान किया जा रहा है। चुनाव आयोग संज्ञान ले। मतदान निष्पक्ष हो। 

पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है- सपा

रामपुर की स्वार विधानसभा के खेमपुर, रसूलपुर, फरीदपुर,समोदिया में पुलिस मतदाताओं को वोट डालने से रोक रही है। वोटरों को जबरन पोलिंग बूथ से वापस लौटाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। साथ ही निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की है।

About ANV News

Check Also

बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में लाइफ सेविंग दवाइयां पूरी तरह से खत्म

बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में लाइव सेविंग दवाइयों का टोटा चल रहा है।। दवाइयां तो …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share