Breaking News
Himachal News

मुख्यमंत्री सुक्खू की अध्यक्षता में 14 सितंबर को मंत्रिमंडल की होगी बैठक, 10 हज़ार सरकारों पदों को भरने और आपदा पर होगी चर्चा|

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 14 सितंबर (वीरवार) को मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक के दौरान सरकार की तरफ से 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र में लाए जाने संशोधन विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आपदा पर भी चर्चा करेंगे| (Himachal News)

10 हजार पदों को भरने की कही बात

इस बैठक में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को भंग करने के बाद नई भर्ती एजेंसी के गठन को मंजूरी दिए जाने का विषय भी चर्चा के लिए आ सकता है, ताकि आने वाले वक़्त में सरकार द्वारा खाली पदों को जल्द से जल्द भरने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके। हालांकि, अभी सुक्खू सरकार द्वारा शीघ्र 10 हजार पदों को भरने की बात कही है, जिसके लिए नई भर्ती एजेंसी या आयोग का गठित होना काफी जरुरी है।

12 हजार करोड़ रुपए तक नुकसान हो चुका

प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा को लेकर बैठक में चर्चा होगी। क्यूंकि इस समय हिमाचल की स्तिथि काफी ख़राब हो चुकी हैं. जिसे देखते हुए इस बैठक में आपदा के ऊपर भी चर्चा होगी। इसमें प्रमुख रूप से राहत एवं बचाव कार्यों का समीक्षा की जाएगी। सरकार का मानना है कि अब तक भारी वर्षा के कारण 12 हजार करोड़ रुपए तक नुकसान हो चुका है। हालांकि, सुक्खू सरकार द्वारा पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही हैं| (Himachal News)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री और प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य स्वयं इस समय अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करके लोगों को राहत प्रदान करने में जुटे हुए हैं। मंत्रिमंडल बैठक के लिए सरकार की तरफ से विभागों को प्रस्ताव लाने को कहा गया है, जिसके आधार पर निर्णय लिए जा सकते हैं। इसके अलावा सरकार आपदा के कारण भूमिहीन हुए लोगों को जमीन देने एवं आवास देने संबंधी निर्णय ले सकती है। प्रदेश में आई इस आपदा के कारण काफी लोग बेघर हो चुके हैं जिसके चलते सुक्खू सरकार ज़रूरतमंदों के लिए ये निर्णय ले सकती हैं|

About ANV News

Check Also

Sarkaghat News

चौथे दिन पहुंच गई जिला परिषद क़ाडर कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार की धमकी का भी नहीं हुआ कोई असर

सरकाघाट। जिला परिषद क़ाडर अधिकारी और कर्मचारियों की अनिश्चितकाल कलम छोड़ो हड़ताल आज चौथे दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share