(राकेश)- सेट टाप बाक्स से चार्जेबल चैनलों को चोरी करके लोकल केबल पर चलाने के मामले की जांच थाना सीवन पुलिस के एसआई सुभाष द्वारा करते हुए आरोपी केबल ओपरेटर सीवन निवासी अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मीडिया सॉफ्ट लीगल सोल्युशन कंपनी के फील्ड ऑफिसर सुखचैन निवासी ठक्करवाल जिला लुधियाना पंजाब द्वारा दी गई शिकायत अनुसार वह स्टार-पे चैनलों को बिना कंपनी के लाइसेंस के चलाने वाले केबल नेटवर्कों की चेकिंग कर रहा था।
चेकिंग दौरान उसने पाया कि गांव कांगथली में सच केबल नेटवर्क के मालिक 17 स्टार-पे चैनलों की सेट टाप बाक्स के माध्यम से चोरी करके अपने लोकल केबल पर उपभोक्ताओं से एक्स्ट्रा पैसे लेने के लालच में बेच रहा था। शिकायतकर्ता अनुसार उसने पूरे प्रकरण की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। आरोपी अमित ने नियमों को ताक पर रख कर शुल्क वाले चैनलों का अवैध प्रसारण करके उसकी कंपनी को नुकसान पहुंचाया है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके मामले की जांच की। आरोपी अमित कुमार के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।