पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मार्च को सुबह 5 बजे से माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु शाम के 6 बजे तक ऑपरेशन क्लीन अप चलाया गया। जिसके तहत जिला कैथल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अथक प्रयास करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 49 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
प्रवक्ता ने बताया कि धावा बोल अभियान के तहत चले विशेष अभियान मे जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर कुल 43 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 153 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर रेड कर अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग अलग शीर्षक के 16 मामले दर्ज किए गए।