Breaking News

पौंग डैम में स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने की मुहिम

(विपन शर्मा)- विश्व प्रसिद्ध वेटलैंड साइट पौंग डैम में इस बार पहली मर्तबा वन्य प्राणी विभाग द्वारा स्थानीय लोगों को अपने साथ जोड़ने की नई पहल की गई है, इससे जहां एक और पौंग डैम में विदेशी पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। वही पौंग डैम की जमीन पर होने वाली अवैध गेहूं की खेती पर भी लगाम लगेगी। सीसीएफ वन्य प्राणी विभाग धर्मशाला उपासना पटियाल ने बताया कि विभाग द्वारा पहली बार स्थानीय लोगों को समूहो में जोड़ कर उन्हें होमस्टे, टूरिस्ट गाइड, टूरिस्ट हैंडलर, और महिलाओं को अचार,चटनी, सिरा बनाने सहित अन्य स्थानीय उत्पादों को तैयार करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

उन्होंने कहा कि इन कार्यों को विभाग द्वारा और आगे बढ़ाया जाएगा,ताकि महिलाओं को आगे आने का अवसर मिले और उनका स्वरोजगार भी सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों के बाजार में अच्छे दाम प्राप्त होते हैं। इससे स्थानीय लोगों को आय अर्जित करने के अच्छे अवसर मिलेंगे। उपासना पटियाल ने कहा कि पौंग डैम में विभिन्न एनजीओ के माध्यम से भी कार्य किया जा रहा है, ताकि पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि पौंग डैम में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिससे स्थानीय लोगों को जोड़ा जाएगा साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी आगे ले जाने के प्रयास किए जाएंगे।

About vira

Check Also

परिवहन विभाग ने बसों को सीज कर एचआरटीसी की वर्कशाप में किया खड़ा

परिवहन विभाग के  आरटीओ कार्यालय के स्टाफ ने औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में सडक़ पर बिना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share