क्रिकेट कनाडा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा। कनाडा टीम की कप्तानी साद बिन जफर को सौंपी गई है। कनाडा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 1 जून को अमेरिका के खिलाफ डलास में करेगा। जानें किसे कनाडा की टीम में मिला मौका। क्रिकेट कनाडा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा। कनाडा की कप्तानी ऑलराउंडर साद बिन जफर को सौंपी गई है।कनाडा की टीम में सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का मिश्रण है। कनाडा को उम्मीद है कि वैश्विक स्तर पर उनकी टीम विरोधियों को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहेगी। कप्तान साद के अलावा कनाडा के पास बल्लेबाज आरोन जॉनसन और तेज गेंदबाज खलीम सना जैसे खिलाड़ी हैं, जिनसे अहम भूमिका निभाए जाने की उम्मीद है।कनाडा स्क्वाड में गहराई के बावजूद निखिल दत्ता और श्रीमंथ विजयरत्ने को शामिल नहीं किया गया। तजिंदर सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। हालांकि, कनाडा के लिए टी20 वर्ल्ड कप में राह आसान नहीं होगी, जहां उसे एशिया की दो महाशक्तियों भारत और पाकिस्तान से भिड़ना होगा।
Tags breaking news Canada captaim cricket daily anv news daily news for you daily news updates daily updates news news daily news for you News Updates t 20 world cup team trending
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …