भारत-इंग्लैड के बीच 7 से 11 मार्च तक खेले जाने वाले सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रशंसकों में रोहित शर्मा की फोटो व उनके साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही। दोनों ने लुहणू क्रिकेट मैदान में सांसद खेल महाकुंभ 3.0 का शुभारंभ किया। इस दौरान खेल महाकुंभ की जर्सी भी जारी की गई। खेल महाकुंभ में पंजाबी गायक लखविंदर सिंह वडाली, नाटी किंग कुलदीप शर्मा, हिमाचल पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाइंस और अपार शक्ति खुराना धूम मचाएंगे।
Tags anv news cricket captain dailyupdates Himachal News indian cricket team latest news newsatfirst newsforyou newsonline newsontop rahul dravid Rohit Sharma sansad khel shubharambh topdaynews updatesforyou
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …