मंडी जिला के पनारसा में एक तेज रफ्तार कार ने पंजाब के पर्यटकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि तीसरा घायल है। मृतकों की पहचान रवीन्द्र कुमार पुत्र कर्मचंद निवासी कंगनपुर रोड भारत नगर सिरसा और सतविन्द्र पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव गिल जिला लुधियाना के रूप में हुई है और लुधियाना के गुरु गोविंद सिंह नगर निवासी बलविंदर कुमार पुत्र जसपाल घायल है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये हैं।
पनारसा में पंजाबी ढाबे के पास चाय पी रहे थे सभी
बलविंदर कुमार के अनुसार ने पुलिस को बताया कि 21 जून को वह लुधियाना से अपनी कार में कुल्लू मनाली पहुंचा। उनके रिश्तेदार और दोस्त उनके साथ थे। वापस लौटते समय शाम को जब वे पनारसा में पंजाबी ढाबे के पास चाय के लिए रुके तो इसी बीच एक तेज रफ्तार कार आई और उन सभी को चपेट में ले लिया। इस कार ने कई और वाहनों को भी टक्कर मारी। इस हादसे में एक शख्स की नगवाईं अस्पताल व दूसरी की कुल्लू में मौत हो गई। एएसपी सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम करवाने के बार परिजनों को सौंप दिए हैं।