हरियाणा के फतेहाबाद में बीती देर रात दिल्ली से सिरसा के लिए बुक करवाई गई ओला कैब को 3 अज्ञात युवकों ने गांव करनोली के पास लूट लिया। कैब ड्राइवर ने जब युवकों को रोकने का प्रयास किया तो उनमें से 1 बदमाश ने उस पर गोली चला दी।
गोली चालक के कंधे के पास लगी, जिससे कारण वह घायल हो गया।जैसे ही फतेहाबाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो एंबुलेंस के द्वारा चालक को नागरिक अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फतेहाबाद पुलिस ने नाकाबंदी कर पड़ताल शुरू कर दी है और मानसा पुलिस को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने चालक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 397 के तहत मामले को दर्ज कर लिया है।