Breaking News

बरसात में फिसल कर रोडवेज बस से टकराई गाड़ी,4 अध्यापकों की मौत

पंजाब के फिरोजपुर जिला में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सडक़ हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर है। मरने वाले सभी अध्यापक बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस भीषण सडक़ हादसे में अन्य कुछ अध्यापक घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वहीं हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भीषण हादसा फिरोजपुर के लाखों के बहराम के नजदीक हुआ। बताया जाता है कि अध्यापकों की गाड़ी की बस के साथ जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी ज्यादा जबरदस्त थी कि गाड़ी के परख्च्चे उड़ गए। गाड़ी का आगे का हिस्सा तो बुरी तरह से चकनाचूर हो गया और इस हादसे में चार अध्यापकों की मौके पर ही मौत हो जाने की जानकारी है। बता दें कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत-बचाव कार्य किया और सडक़ हादसे में चकनाचूर हुई गाड़ी में बुरी तरह फंसे हुए अध्यापकों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। हादसे को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर गहरा अफसोस जाहिर किया है।

About ritik thakur

Check Also

मुक्तसर साहिब में जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के पक्ष में धरना प्रदर्शन

दिल्ली के जंतर मंतर धरने पर बैठी महिला पहलवान के पक्ष में मुक्तसर साहिब के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share