ढकोली पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर पार्किंग मे खड़ी इनोवा कार चोरी होने के आरोप मे अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गगन जिंदल निवासी रॉयल मैंशन पीरमुछल्ला ने बताया की रोजाना की तरह उसने अपनी गाड़ी फ्लैटों के नीचे बनी पार्किंग मे लगाई थी। लेकिन सुबह उठकर किसी काम जाने के लिए गाड़ी लेने आए तो देखा गाड़ी अपनी जगह पर नही थी। जिसके बाद हमने आसपास काफी तलाश की लेकिन गाड़ी कहीं नही मिली जिसके बाद थाना ढकोली में मामला दर्ज करवाया गया। जांच अधिकारी ने बताया की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता डलने सीसीटीवी भी दी है जिसका सहारा लिया जा रहा है।
Tags breakingnews Car stolen in parking PUNJAB
Check Also
मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया
प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …