Breaking News

कुत्ते की मालिकन खिलाफ मामला दर्ज

पिट्ट बुल कुत्ते ने एक सैर कर रहे व्यक्ति को बुरी तरह काट लिया और उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस ने गोबिंद विहार निवासी कमल कुमार की शिकायत पर उनके पड़ोस मे रहने वाली कुत्ते की मालकिन के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने दविंदर कौर ऊर्फ दलविंदर कौर निवासी गोबिंद विहार बलटाना के खिलाफ 289 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत मे शिकायतकर्ता कमल कुमार ने बताया की वह खाना खाने के बाद अपनी सोसाइटी मे सैर कर रहा था तो उनके पड़ोस मे रहने दविंदर कौर अपने पिट्ट बुल प्रजाति के खतरनाक कुत्ते को लेकर गली मे घूम रही थी और कुत्ते के मुंह को बिना कवर (छिक्का डाले) ही घुमाया जा रहा था। जैसे वह वह कुत्ते व महिला से आगे निकलता तो कुत्ता महिला से छूटकर उसपर झप्ट गया और बाएं तरफ की बाजु व टांग पर अपने दांतो से बुरी तरह काट लिया। जैसे ही मैंने शोर मचाया तो मेरे परिवारिक मैंबर व आसपास के लोगों ने मुझे कुत्ते से बचाया और इलाज के अस्पताल मे भर्ती करवाया। इलाज के बाद उन्होंने पुलिस को इस की शिकायत दी। मामले के सबंध मे जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर गोबिंद विहार निवासी एक महिला के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share