Breaking News

छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में मनचलों युवकों की पिटाई का मामला

चरखी दादरी जिले के गांव रामनगर के पास आॅटो में सवार होकर स्कूल जा रही छात्रा का बाइक सवार मनचलों द्वारा पिछा करने के दौरान ग्रामीणों द्वारा उनकी पिटाई कर सोशल मीडिया पर वायरल मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है। मनचलों द्वारा किए हमले में घायल एक ग्रामीण की शिकायत पर झोझू कलां पुलिस थाना ने एक नामजद सहित तीन युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस अधिकारियों को भी छात्राओं की पुख्ता सुरक्षा करने बारे निर्देश जारी किए गए हैं।

बता दें कि दो दिन पहले चरखी दादरी के गांव रामनगर की छात्राओं से भरे ऑटो का बाइक सवार मनचलों ने पीछा करते हुए छेड़छाड़ की थी। ऑटो चालक व एक अन्य ग्रामीण द्वारा विरोध किया ताे मनचलों ने उनकी गाड़ी तोड़ते हुए हमला कर दिया और फरार हो गए। इसी दौरान मौके पर पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने बाइक सवार दो युवकों को पकड़ते हुए काफी धुनाई की थी। पिटाई का पूरा विडियो ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया। वहीं मनचलों के हमले में घायल ग्रामीण कर्मबीर की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

मनचलों द्वारा छेड़छाड़ करने व ग्रामीण पर हमला करने के मामले में झोझू कलां पुलिस ने एक नामजद युवक सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र श्योराण ने बताया कि घायल ग्रामीण की शिकायत पर एक नामजद सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है वहीं ग्रामीणों की पिटाई से घायल युवकों के परिजनों ने कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया है। हालांकि मामला छात्राओं से छेड़छाड़ का था, पुलिस अधिकारियों को छात्राओं की पुख्ता सुरक्षा बारे निर्देश जारी किए गए हैं। भविष्य में कोई एेसी घटना ना हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है

About ANV News

Check Also

भूख हड़ताल पर बैठे 11 सफाई कर्मचारी

चरखी दादरी। नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share