डीएसपी रणबीर सिंह जानकारी देते हुए बताया कि सनोज वासी शास्त्री कॉलोनी महेंद्रगढ़ की पत्नी ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने मायके भिवानी गई हुई थी। दिनांक 08 जून को जब वह वापिस आई तो देखा कि एलईडी, लैपटॉप, नकदी व ज्वेलरी व अन्य सामान चोरी हो गया था। शिकायतकर्ता ने अज्ञात के खिलाफ नकदी और ज्वेलरी चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
डीएसपी रणबीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिनसे पूछताछ में चार चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। आरोपितों ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र में शास्त्री कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, जयरामदास कॉलोनी और हनुमान नगर में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपितों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया है और सामान बरामद किया है। मीडिया के माध्यम से डीएसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किरायेदारों की वेरिफिकेशन अवश्य कराएं, उनके आईडी प्रूफ अपने सबंधित थाने में जमा कराएं। इससे अपराध पर अंकुश लगेगा और अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी।
प्रेस वार्ता में डीएसपी ने बताया कि महेंद्रगढ़ मोडा आश्रम के बाहर से नंदीशाला का सामान चोरी करने वाले एक ओर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अमित वासी महेंद्रगढ़ के रूप में हुई है। इस मामले में दो आरोपितों दीपू वासी मथुरा यूपी और चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपित विनोद वासी मौहल्ला कनोडिया को पहले गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ में 4 गाटर बरामद किए थे। जितेंद्र वासी मौहल्ला सैनीपुरा ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में नामजद के खिलाफ गाटर, पंखे, बैटरी इत्यादि की चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि दिनांक 10 जून को उसने एक आरोपित को स्कूटी पर गाटर का टुकड़ा ले जाते हुए देखा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि कबाड़ी के गोदाम पर उसने गाटर और एंगल पड़े हुए देखे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।