Breaking News

कैंसर है तो भी बन जायेंगे पिता

चंडीगढ़। अगर आपको
कैंसर डायग्नोस हो जाए तो भी बिना घबराए अपने स्पर्म और एग को प्रिजर्व करवा लें। ऐसी तकनीक अब इनफर्टिलिटी कपल के लिए आ चुकी है। यह कहना है भारत के सबसे पहले आईवीएफ की शुरुआत करने वाले विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्त बिरला आई वी एफ के प्रोफेसर कर्नल पंकज तलवार का ।

भारत में 28 मिलियन दंपतियों को प्रजनन संबंधी कोई ना कोई समस्या है लगभग डब्ल्यूएचओ के अनुसार छह में से एक कपल को प्रजनन संबंधी कोई ना कोई परेशानी है लेकिन मेडिकल परामर्श लेने के लिए सिर्फ 1% से भी कम लोग गाना क्लोजेस्ट के पास पहुंचते हैं कुल मिलाकर अभी भी इनफर्टिलिटी का इलाज करवाना एक परिवार में स्टिग्मा है। इस मौके पर डॉ राखी गोयल कंसलटेंट बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ चंडीगढ़ ने कहा की गांव-गांव और पंजाब हरियाणा के हर कोने में यह संदेश प्रसारित करने की आवश्यकता है कि हर इन्फेंटाइल कपल को आईवीएफ की आवश्यकता नहीं होती है

About ANV News

Check Also

मानवता की मिसाल: तीन बच्चों की गुमशुदा “गर्भवती” मां को परिवार से मिलवाया

प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स बिछड़े लोगों को मिलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share