Breaking News

पंचकूला में स्कूल बस पलटने का मामला आया सामने

पंचकूला के रतेवाली गांव के नजदीक स्कूल बस पलटने का मामला सामने आया है मिली जानकारी अनुसार यह बस लिट्रा हेरीटेज स्कूल कोट की थी जिसमें 30 के लगभग बच्चे सवार थे बस अचानक से पलट गई गनीमत रही कि इस बस में सवार बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई बच्चों को गुम चोटें आई हैं वही दो से तीन बच्चों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में लेकर जाया गया है हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंडीमंदिर ओर रामगढ़ चौकी इंचार्ज अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। यह हादसा क्लीनर द्वारा बस चलाये के चलते हुआ है।

पंचकूला के रत्तेवाली के पास स्कूल बस हादसे वाली जगह पर पहुंचे चंडीमंदिर थाना प्रभारी ललित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब 30 से 32 बच्चों को लेकर स्कूल बस जा रही थी तभी बस पलट गई और जिसमें 2 बच्चों को चोटे आई है थाना प्रभारी ललित ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि ड्राइवर की जगह क्लीनर गाड़ी को चला रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ है फिलहाल ड्राइवर और क्लीनर दोनों मौके से फरार हैं पुलिस दोनों की तलाश कर रही है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

About ANV News

Check Also

आबकारी विभाग द्वारा तलाशी मुहिम के दौरान 17000 किलो लाहन, 320 लीटर नाजायज शराब बरामद

चंडीगढ़, 09 जूनः पंजाब के आबकारी विभाग की तरफ से पिछले दो दिनों के दौरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share