पंचकूला के रतेवाली गांव के नजदीक स्कूल बस पलटने का मामला सामने आया है मिली जानकारी अनुसार यह बस लिट्रा हेरीटेज स्कूल कोट की थी जिसमें 30 के लगभग बच्चे सवार थे बस अचानक से पलट गई गनीमत रही कि इस बस में सवार बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई बच्चों को गुम चोटें आई हैं वही दो से तीन बच्चों को चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल में लेकर जाया गया है हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंडीमंदिर ओर रामगढ़ चौकी इंचार्ज अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। यह हादसा क्लीनर द्वारा बस चलाये के चलते हुआ है।
पंचकूला के रत्तेवाली के पास स्कूल बस हादसे वाली जगह पर पहुंचे चंडीमंदिर थाना प्रभारी ललित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब 30 से 32 बच्चों को लेकर स्कूल बस जा रही थी तभी बस पलट गई और जिसमें 2 बच्चों को चोटे आई है थाना प्रभारी ललित ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि ड्राइवर की जगह क्लीनर गाड़ी को चला रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ है फिलहाल ड्राइवर और क्लीनर दोनों मौके से फरार हैं पुलिस दोनों की तलाश कर रही है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।