तीन रोज पूर्व झज्जर के छावनी मौहल्ले में मध्यप्रदेश के रहने वाले एकप्रवासी मजदूर की बेटी के साथ हुई दरिंदगी व रेप के बाद हत्या किए जानेके मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने संज्ञान लिया है।
बुधवार को बाल संरक्षण आयोग की तीन सदस्या टीम झज्जर पहुंची और घटना कोअंजाम देने वाले आरोपी के घर जाकर उस घटनास्थल का मौका मुआयना किया जहांपर मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद उसकी हत्याकी गई थी।
बाद में आयोग की टीम ने पीडि़त परिवार के यहां पहुंच कर उनसेघटना के सम्बंध में सारी जानकारी जुटाई। आयोग की टीम के सामने पीडि़तपरिवार फूट-फूटकर रोया और आरोपी को फांसी की सजा दिलाने के साथ-साथ पुलिसकी निष्क्रिय कार्यशैली पर सवाल उठाए।
पीडि़त परिवार से मिलने के बादआयोग की टीम झज्जर लघु सचिवालय पहुंची और यहां एसपी कार्यालय में जाकरएसपी से घटना से सम्बंधित पूरी जानकारी हासिल की। आयोग की टीम में शामिलरजिस्ट्रार अन्नु चौधरी ने बाद में मीडिया को बताया कि टीम ने घटना सेजुड़े सभी महत्वपूर्ण सबूज जुटा लिए है। वह पूरे मामले को आयोग केउच्चाधिकारियों को अवगत करा देंगे।