केलंग। लाहुल स्पीति जिला के उदयपुर उपमंडल के त्रिलोकीनाथ मंदिर से चरण पादुका को जबरदस्ती मंदिर से उठाकर ले जाने और सोशल मीडिया में धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर उदयपुर पुलिस थाने में तीन व्यक्तियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। यह मामला उदयपुर के त्रिलोकी नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीम उदयपुर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। एसडीम उदयपुर की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि त्रिलोकीनाथ के एक व्यक्ति ठाकुर वीर बहादुर सिंह ने 24 दिसंबर को त्रिलोकी नाथ मंदिर से जबरदस्ती चरण पादुका उठाकर ले गया। हालांकि, बाद में पुलिस के जगह-जगह लगे नाके होने के कारण चरण पादुकाएं फिर से मंदिर लाई गई परंतु उसके बाद सोशल मीडिया में ठाकुर वीर बहादुर सिंह और कल्लू के जितेंद्र व शिमला के विकास नाम के व्यक्तियों ने सोशल मीडिया में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया।
अब उदयपुर पुलिस थाना में तीनों व्यक्तियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया क्योंकि उपरोक्त व्यक्तियों ने एसडीएम एवं त्रिलोकी नाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां की थी जो त्रिलोकी नाथ मंदिर के संविधान के खिलाफ है। शिकायत में कहा गया है कि ठाकुर वीर बहादुर सिंह मनमर्जी से मंदिर में घुसा और पूजा अर्चना की जबकि इसके लिए सिर्फ मंदिर का पुजारी यानी लामा ही अधिकृत होता है। पुलिस अधीक्षक लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 ए व 03(1) (r), (s) ऑफ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीएसपी को सौंपने की तैयारी चल रही है।