Breaking News
Baddi News

अवैध कटान करके चीड़ के पेड़ काटकर ले जा रहे थे दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

बद्दी : वन विभाग ने बद्दी के गांव धौलपुर में चीड़ के पेड़ से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा। विभाग ने गाड़ी समेत दो व्यक्तियों को पकड़ा जो कि अवैध कटान करके चीड़ के पेड़ काटकर ले जा रहे थे जिनके पास किसी तरह का परमिट व लाईसेंस नही था। थाना बरोटीवाला के तहत वन विभाग की शिकायत पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (Baddi News)

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात वनकटुओं ने जंगल से पेड़ काटकर पिकअप में लोड़ किए जिन्हें बेचने के लिए ले जाया जा रहा था जैसे ही सुबह के समय साईं की ओर से पिकअप गाड़ी आई तो उसे धौलपुर के समीप नाकाबंदी के दौरान रोका गया जिनके पास किसी तरह का कोई परमिट नही था और पिकअप गाड़ी में चीड़ के पेड़ पाए गए। गाड़ी में पंकज व सुनील मौजूद थे जिनपर मामला दर्ज कर लिया गया है। वन अधिकारी सुंदर श्याम ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पिकअप गाड़ी को रोका गया जिसमें भारी मात्रा में चीड़ के पेड़ काटकर ले जाए जा रहे थे जिनके पास किसी तरह का दस्तावेज नही था। (Baddi News)

About ANV News

Check Also

Manali News

Manali News: लापता धावक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम

मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के भृगु झील की ओर ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए धावक …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share