Monday , September 16 2024

एचआरटीसी मंडल धर्मशाला की बसों में मिलेगी कैशलेस सफर की सुविधा

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रियों को अगले महीने से टिकट के कैशलेस भुगतान की सुविधा मिलेगी। एचआरटीसी मंडल धर्मशाला की सरकारी बसों में सफर करने वाले यात्री अब क्यूआर कोड स्कैन कर या एटीएम कार्ड स्वाइप करवा कर भी किराया चुका सकेंगे। इसके लिए लोगों को अब अपनी जेबों में पैसे रखने से छुटकारा मिलेगा। वहीं, परिचालक को भी बकाया राशि वापस करने के लिए परेशान होना नहीं पड़ेगा। जैसे ही यात्री परिचालक को अपने बैठने के स्थान और गंतव्य के बारे में बताएगा तो मशीन में स्टेशन नंबर डालते ही क्यूआर कोड भी सामने आएगा, उसे स्कैन कर यात्री ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा एटीएम कार्ड भी स्वाइप करवा सकेंगे। वहीं, नकद किराया देने की प्रक्रिया पहले की तरह रहेगी। मौजूदा समय में एचआरटीसी की ओर से सभी बस डिपुओं के छोटे-बड़े स्टेशनों का डाटा ऑनलाइन फीड किया जा रहा है। एचआरटीसी की सभी बसों में जल्द ही यात्रियों को नकदी के साथ-साथ ऑनलाइन किराया देने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सभी स्टेशनों का डाटा फीड किया जा रहा है। जल्द ही नई मशीन से परिचालक ऑनलाइन किराया लेंगे। इससे सवारियों के साथ परिचालक को भी कैशलेस की सुविधा मिलेगी।

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *