हरियाणा के झज्जर के बिसाहन मार्ग पर कार सवार युवकों ने घर के बाहर बैठै नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि व कादयान खाप के प्रधान सहित दो लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद कार सवार युवक रोहतक की तरफ भाग गए। जिला पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम, उप पुलिस अधीक्षक नरेश व पुलिस थाना व चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को मौके से 23 खोल बरामद हुए। घटनास्थल पर सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया।
बेरी निवासी देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान व रणजीत, महाबीर मंगलवार रात करीब 8 बजे बिसाहन मार्ग पर सुखबीर के मकान के बाहर बैठे हुए थे तभी वहां एक कार आकर रुकी। कार से उतरे युवकों ने घर के बाहर बैठे तीनों लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान ने भागकर जान बचाई।
फायरिंग में बिल्लू पहलवान को तीन गोलियां लगीं, जिसमें एक पेट व दो कमर में बताई जा रही हैं और रणजीत को दो गोलियां व महाबीर एक गोली पैर के अंगूठे में लगी हुई है। गोली लगाने के बाद उपचार के लिए देवेंद्र उर्फ बिल्लू पहलवान को रोहतक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रणजीत व महाबीर का पीजीआई रोहतक में इलाज चल रहा है।
वारदात के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष अत्तर सिंह कादयान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस का कहना है कि फायरिंग होने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।