कैथल
: ग्राम पंचायत टीक द्वारा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय प्राथमिक पाठशाला और सत्य भारती स्कूल में कक्षा पहली से 8 वीं, 9 वीं और 11 वीं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे लगभग 75 विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सरपँच सोनिका रानी ने विद्यार्थियों को स्टेशनरी देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान तीनों स्कूलों में सरपंच, महिला पंचों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने की और सरपंच सोनिका रानी व प्रतिनिधि धर्मपाल नंबरदार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह कार्यक्रम बाबा साहब अंबेडकर की 132 वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित किया जाना था परंतु कल स्कूलों में अवकाश होने के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया।
सरपंच सोनिका रानी ने बच्चों को बाबा साहब अंबेडकर के बारे में जानकारी दी। धर्मपाल नंबरदार ने भी विद्यार्थियों को अच्छे अंक लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रधानचार्य अनिल छाबड़ा ने स्कूल के रिजल्ट, विद्यार्थियों की गतिविधियों व स्टाफ सदस्यों की मेहनत से आये परिणामों व मैरिट की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने कहा कि पूर्व की पंचायतों की तरह नवनिर्वाचित पंचायत भी उन्हें भरपूर सहयोग कर रही है जिसके लिए उन्होंने आभार भी व्यक्त किया।
बड़े स्कूल के करीब 25 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण युवा विकास मंडल टीक के अध्यक्ष एवं नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व नेशनल यूथ वालंटियर कृष्ण प्रजापति ने कहा कि जिन बच्चों को सम्मानित किया गया है, उन बच्चों से दूसरे बच्चे प्रेरणा लें। किसी कारणवश प्रथम, द्वितीय या तृतीय न आने वाले बच्चे मायूस न होकर कठिन परिश्रम करके, लगनशील होकर पढ़ाई करें और भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में अच्छे अंक लेकर ईनाम के भागीदार जरूर बनें। उन्होंने कहा कि विजेता विद्यार्थियों से ईर्ष्या रखने की बजाय सहयोग और सम्मान की दृष्टि रखें और उनसे प्रेरित होकर आप भी आगे बढ़ें।
सरपंच प्रतिनिधि धर्मपाल नंबरदार ने कहा कि भविष्य में भी ग्राम पंचायत स्कूल के प्रत्येक कार्यक्रम और कार्यों को लेकर सहयोग करती रहेगी। उसके बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला में भी हैड मास्टर शिवकुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ जिसमें करीब 20 बच्चों को सम्मानित करने के बाद स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया। यहां पौधारोपण करने में स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर, मिड डे मील कुक, आशा वर्कर, सफाई कर्मी और चौकीदार ने भी भाग लिया। अंत मे सत्य भारती स्कूल में भी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन हुआ और लगभग 30 अच्छे अंक लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सत्य भारती स्कूल की मुख्य अध्यापिका रानी ने कहा कि उन्हें पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिलता है। स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और अन्य विधाओं में भी भाग लेते रहते हैं। हैड टीचर रानी देवी ने कहा कि बच्चे मिलने वाले सम्मान को छोटा या बड़ा न समझें बल्कि सम्मान की शाबाशी को भी उतना ही महत्वपूर्ण समझें। कार्यक्रम में पंचायत सदस्यों, आंगनवाड़ी वर्कर्स, हेल्पर्स, मिड डे मील वर्कर्स, सेवादार, चौकीदार और अन्य ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापक हरदयाल अरोड़ा, कुलदीप सिंह, पूनम, रितिका, संजय कुमार, सुरेश कुमार, जोरा सिंह, बबीता चहल, गुरुदत्त शर्मा, बलराज सिंह, प्राथमिक स्कूल के हैड मास्टर शिवकुमार, टीपू सावंरिया, सुनील कुमार, अशोक कुमार, कृष्णा, सुनील कुमार, सुरेश, राजेश कुमार, सत्य भारती स्कूल की हैड टीचर रानी देवी, आरती, सुरेश देवी, सुदेश रानी, स्नेह लता, उषा, सरपंच प्रतिनिधि सोहन लाल, पंचायत सदस्य पिंकी देवी, मुकेश देवी, संदीप, रिंकू, सतपाल सेवादार, माया देवी, नरेश कुमार, सतपाल बामणिया, सुभाष चंद, आशा वर्कर कमलेश, नीलम आंगनवाड़ी वर्कर जमीला, हैल्पर कविता, सुनीता, मिड डे मील वर्कर गुरमीतो, अमरो देवी, सोनिया, सफाईकर्मी धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।