(रितेश चौहान)- धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर ने सोमवार को शुक्रिया धर्मपुर कार्यक्रम के तहत बैरी पंचायत के बैरी ,धलारा पंचायत के धलारा व चतरौन में लोगों का धन्यवाद किया। सभी कार्यक्रमों में लोगों ने विधायक का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। विधायक चन्द्रशेखर ने लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो विश्वास उनके ऊपर प्रकट किया है वे उसपर खरा उतरने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर जगह आम आदमी के अधिकारों के लिए संघर्ष करूँगा । उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में भी उन्होंने आम जनता से जुडी हुए बातें उठाई उसमें ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा से जुडी हुई समस्याएं प्रमुख थी।
विधायक ने कहा कि यूपीए की सरकार ने आम जनता के लिए मनरेगा की शुरुआत की थी जिसे बीजेपी जब से केंद्र में सत्ता में आई है तब से निरन्तर मनरेगा कानून को कमजोर करने का काम कर रही है। अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने मनरेगा कानून में ऑनलाइन हाजरी का फरमान जारी कर दिया है जो गाँव के स्तर पर लागु करना बहुत मुश्किल है ये फरमान मनरेगा कानून को कमजोर करने के लिए सबसे बड़ा प्रहार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ऑनलाइन हाजरी के मुद्दे पर चुपी साध कर बैठ गयी है जो बीजेपी का आम जनता विरोधी चेहरे को बेनकाब करती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार बनने के ओल्ड पेंशन को बहाल करके व् महिलाओं को 1500 रूपये देने के वायदे को पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है और लगातार प्रदेश सरकार फिजूल खर्ची पर रोक लगा रही है ये करके प्रदेश सरकार ने साफ़ संकेत दिए है कि को वायदे प्रदेश की जनता से कांग्रेस पार्टी ने किए है उन्हें हर हालत में पूरा किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि ऒपीएस कर्मचरियों की सामाजिक सुरक्षा का प्रश्न था जिसे सरकार ने पहली कैबिनेट में पूरा कर दिया है । विधायक ने कहा कि मनरेगा में जो भी रोजगार माँग रहा है उनको 120 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने के आदेश उन्होंने प्रसाशन को किए है और किसी भी सूरत में धर्मपुर में विकास की गति को रुकने नहीं दिया जायेगा बल्कि लोगों की जो मांगे उनके पास आ रही है उन्हें प्रदेश सरकार से हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर पंचायत प्रधान अंजू देवी, वार्ड मेंबर अंजू देवी, नीलम पटियाल, सपना , सतीश चन्द, पंकज, राम चन्द, शेर सिंह, चमन लाल आदि उपस्थित रहे।