केंद्र सरकार ने एक बार फिर पंजाब के किसान संगठनों को बातचीत का न्योता भेजा है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली में किसान संगठनों संग अगले दौर की वार्ता तीन दिसंबर को करेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने मंगलवार को ट्वीट कर इसका जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार ने तीन दिसंबर को बातचीत के लिए किसान संगठनों को आमंत्रित किया है। आशा है कि इस बातचीत के अच्छे परिणाम निकलेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 13 नवंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। हालांकि वह बैठक बेनतीजा रही थी लेकिन उससे दोनों पक्षों के बीच आगे बातचीत से मसले हल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।
