Breaking News

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने लॉन्च किया स्मार्ट लाइब्रेरी सिस्टम

(विपन शर्मा)- हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने क्लाउड-आधारित पुस्तकालय प्रबंधन प्रणाली, डायनेमिक लाइब्रेरी पोर्टल सहित, स्मार्ट लाइब्रेरी सिस्टम एवं फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया I इस अवसर पर प्रो. बंसल ने सीयूएचपी सहयोगियों, छात्रों, शोधार्थीयो को सरल एवं उपयोगिता के अनुकूल डिजिटल पुस्तकालय सेवाएं प्रदान करने में टीम सेंट्रल लाइब्रेरी की पहल और प्रयासों की सराहना की। डिजिटल लाइब्रेरी पोर्टल के माध्यम से, 2.5 लाख से अधिक ई-पुस्तकें, 37000 से अधिक प्रिंट पुस्तकें और हजारों डिजिटल संसाधन जैसे ई-जर्नल, थीसिस, शोध प्रबंध आदि को इंटरनेट और मोबाइल ऐप के माध्यम से 24×7 एक्सेस किया जा सकता है। इस डिजिटल पहल के माध्यम से माय अकाउंट, ईमेल अलर्ट, आस्क-ए-लाइब्रेरियन और डिजिटल आईडी कार्ड की सुविधा शुरू की गई है।
प्रो. बंसल ने कहा कि सेंट्रल लाइब्रेरी ने ओपन सोर्स आधारित, लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम, कोहा को अपनाकर एक स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी सिस्टम की ओर कदम बढाया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बेहतर अनुभव और पुस्तकालय सदस्यों के साथ डिजिटल रूप से फेसबुक से जुड़कर इस दिशा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन डॉ विक्रम कुमार शर्मा ने साझा किया कि प्रौद्योगिकी आज की आवश्यकता है और टीम लाइब्रेरी अत्याधुनिक पुस्तकालय सेवाएं प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयास में अनुसंधान, नवाचार और विकास गतिविधियों में समर्थन के लिए अपने हितधारक के लिए प्रतिबद्ध है। सीयूएचपी पुस्तकालय आरएफआईडी-आधारित अनुप्रयोगों और आईएसओ 9001:2015 प्रमाणीकरण के कार्यान्वयन की दिशा में कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर चयनित संकाय सदस्य, टीम पुस्तकालय एवं वित्त अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, कुलसचिव (प्रभारी) प्रो. विशाल सूद, परीक्षा नियंत्रक (प्रभारी) प्रो. सुमन शर्मा भी उपस्थित थे।

About ANV News

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share