धर्मशाला, 20 मार्च (विपन शर्मा)। धर्मशाला के समीप केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए
चयनित साइट जदरांगल में ही विश्वविद्यालय के कैंपस का निर्माण होना
चाहिए। पिछले लंबे समय से जिस तरह से केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर
राजनीति हो रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण हैै। यह बात सोमवार को जारी एक
प्रेस बयान में धर्मशाला के समाजसेवी विपन कुमार नैहरिया ने कही।
उन्होंने कहा कि बेशक धर्मशाला और देहरा में विश्वविद्यालय के कैंपस का
निर्माण होना तय हुए हैं। देहरा में कैंपस का काम शुरू हो चुका है लेकिन
जदरांगल में शिलान्यास होने के बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हो
पाया है जिसके लिए काफी हद तक घटिया राजनीति जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर स्थानीय
नेताओं द्वारा बार-बार जनता को गुमराह किया जा रहा है। हर बार नेताओं
द्वारा महज बयानबाजी के अलावा धरातल पर कुछ नही किया जा रहा। इसी घटिया
राजनीति की बजह से केंद्रीय विश्वविद्यालय का जदरांगल में निर्माण कार्य
सिरे नही चढ़ पा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के जदरांगल में
केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर चयनित जगह पर केंद्रीय विश्वविद्यालय का
निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीयू निर्माण के पक्ष में जितनी भी
संस्थाएं और छात्र संगठन संर्घष कर रहे हैं, वह उनके साथ खड़े हैं।
धर्मशाला परिसर के पक्ष में अगर आने वाले समय में संर्घष को तेज करना पड़े
तो वह पीछे नही हटेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले यह तय हुआ था कि जदरांगल में सीयू कैंपस का 70
फीसदी और देहरा में 30 फीसदी निर्माण होना था। हांलाकि देहरा में तो भूमि
अधिग्रहण के बाद काम भी शुरू हो चुका है लेकिन जदरांगल में अभी एक ईंट भी
नही लग पाई है। वहीं उपर से इस पर स्थानीय नेताओं द्वारा महज अपनी
राजनीति चमकाने के लिए बयानबाजी के अलावा कुछ नही किया जा रहा है।
उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस मुद्दे पर एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का
आग्रह किया है ताकि धर्मशाला को उसका हक मिल सके।
