होडल उपमंडल के कस्बा हसनपुर के गांव खांबी में स्थित बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्रों के साथ- साथ स्कूल अध्यापकों को भी पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन मोहन शर्मा मौजूद थे जबकि अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल ललित शर्मा ने की।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन मोहन श्याम शर्मा ने बताया कि बारहवीं कक्षा की छात्रा कोमल ने कॉमर्स संकाय से 488 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त वही सोनिया ने 483 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। आर्ट संकाय में सपना व रोहित ने 478 अंक प्राप्त कर विद्यालय में अपनी संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया। जिसमें हर संकाय के टॉप 5 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल ललित शर्मा ने बताया कि विद्यालय के कुल 212 विद्यार्थियों में से 112 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। जहां विज्ञान संकाय में 115 विद्यार्थियों में से 50, आर्ट संकाय में 78 विद्यार्थियों में से 52 तो वही कॉमर्स संकाय में 19 विद्यार्थियों में से 10 विद्यार्थियों ने मेरिट श्रेणी में स्थान बनाया। खास बात यह रही कि बायोलॉजी, अंग्रेजी, अकाउंट, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, फिजिकल, फाइन आर्ट व होम साइंस विषय में विद्यार्थियों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में सोनिया, हिमांशी, मोनिका, रितिका व हितेश शीर्ष पांच में रहे। कॉमर्स संकाय में कोमल, कनिका, प्रशांत, एकता और इशिता शीर्ष पांच में रहे तो वहीं आर्ट संकाय में सपना, रोहित, पूजा, मनीषा, आरती, डोली, चंचल, शिवानी व रोनक शीर्ष पांच में रहे।
विद्यालय के चेयरमैन मोहन शर्मा ने बताया कि इस बार का सीनियर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतरीन रहा है। इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय अपने कर्मठ अध्यापकों का, मेहनती विद्यार्थियों का तथा सजक अभिभावकों का बहुत- बहुत धन्यवाद करता है। इस मौके पर कोमल को 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए विद्यालय परिवार की तरफ से पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य सभी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को व अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।
ReplyReply allForward |