हिमालया पुत्रा ट्रस्ट के संचालक एवं नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने लाहुल स्पीति में लोसर के पास खुलकसा गांव के प्रभावितों के लिए काजा से राशन की जीप भिजवाकर मदद के हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने स्पीति के खुलकसा गांव के लिए काजा से राशन की जीप भेजी हैं। पूर्व मंत्री डा. रामलाल मार्कण्डेय ने अपने हाथों से प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। चमन कपूर द्वारा भेजे गए राशन में आटा, चावल, दालें, तेल और खाने का अन्य प्रकार का जरूरत का सामान शामिल है। चमन कपूर ने बताया कि लोसर के पास खुलकसा गांव में बीती 14 अगस्त को जमीन धंसने के कारण 9 परिवारों के 50 लोग प्रभावित हुए हैं।
सरकार व प्रशासन की तरफ से इन्हें मात्र 10-10 हजार की राहत राशि और कुछ खाद्य सामग्री ही मिल पाई थी। जब इन प्रभावितों ने पूर्व मंत्री डा. रामलाल मार्कण्डेय को अपना दुख सुनाया तो उन्होंने हिमालया पुत्रा ट्रस्ट से मदद को कहा। ऐसे में ट्रस्ट ने काजा से राशन की जीप गांव के लिए भेजी। चमन कपूर ने बताया कि आपदा के इस दौर में जो प्रभावित हैं उनकी हरसंभव मदद करने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 100 प्रभावितों को 15-15 हजार की कीमत वाले टैंट मुहैया करवाए थे। यह वे टैंट हैं जिन्हें सेना इस्तेमाल करती है। इन्हें देने का मकसद यही था कि प्रभावित अपने हिसाब से अपने परिवार के साथ रह सकें। अभी और प्रभावितों को भी यह मदद देने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही अन्य प्रभावितों को भी यह टैंट दिए जाएंगे। पूर्व मंत्री डा. रामलाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों की यथासम्भव मदद की जाएगी।