Breaking News

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में झंडा रस्म व कन्या पूजन के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारम्भ

 पहले दिन सुबह 5 बजे दरवार के कपाट भक्तो के लिए खोले  गए। शक्तिपीठ में सुबह  श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।

हिन्दू नवबर्ष के चलते स्थानीय लोग भी दर्शनों को पहुंचे।

मेले के पहले दिन पूरे मंदिर को रंग बिरंगी लाइट्स से सजाया गया। ज्वालामुखी मंदिर परिसर में आज विधायक संजय रत्न, पुजारी एवम ट्रस्टी दिव्यांशु भूषण दत्त व अविनेद्र शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एस डी एम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा व डीएसपी विकास धीमान के कर कमलों द्वारा करवाई गई। 

 इसके साथ ही  शहनाई वादन की धुनों के साथ झंडा रस्म की गई और नए झंडे माता के दरबार मे चढ़ाए गए और कन्या पूजन किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 150 होमगार्ड के जवान व अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं और सफाई व्यवस्था के लिए 40 अतिरिक्त कर्मी तैनात हैं।

इस बाबत मंदिर पुजारी व न्यास सदस्य अविनेद्र शर्मा का कहना है कि आज नव हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रो का शुभ आरम्भ झंडा रस्म से किया गया।

ज्वाला माता  विश्व मे सुख शांति समृद्धि लाये और नवरात्रों पर सभी की मनोकामना पुरी करे।

एसडीएम डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि आज झंडा रस्म के साथ विधिवत पूजा अर्चना से नवरात्रों का आगाज किया और यही कामना करते हैं कि खुशी व समृद्धि से नवरात्र सम्पन्न हों और प्रसाशन की तरफ से सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

स्थानीय विधायक संजय रतन ने बताया कि नवरात्रों के मद्देनजर प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को यहां पर किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए और श्रद्धालुओं को हर सुविधाएं यहां मुहैया करवाई जाए।

उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को स्थानीय निवासियों को नवरात्रों की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

About ANV News

Check Also

सोलन में पानी सीवरेज सहित पार्किग की समस्यां का जल्द होगी हल

सोलन शहर में सर्वाधिक पानी , सीवरेज व पार्किग की समस्यां से लोग जुझ रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share