हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सीमा ने एक ही महीने के अंदर-अंदर अपनी मेहनत से तीन नेशनल गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल यानी कुल चार नेशनल मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है, सीमा अपनी मेहनत के बदलौत आज इस मुकाम पर पहुंची। गोल्डन गर्ल ने नाम से मशहूर जिला चंबा की उड़नपरी सीमा ने बुधवार (बीते कल) को गोवा में हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के एथलेटिक्स इवेंट में 5,000 मीटर की दौड़ 15:44 मिनट में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सीमा ने 5 हजार मीटर की दौड़ में राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर एक बार फिर अपने राज्य हिमाचल का नाम पूरे देश में रोशन किया है और साथ ही सीमा ने अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया हैं।
