सरकाघाट : उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भरनाल के अंर्तगत आने वाले सबसे दुर्गम वार्ड सडवाल 1 व सडवाल 2 में 11अगस्त रात को हुई भारी के कारण सडवाल चन्देश सड़क कैंची मोड़ और सडवाल वाया कोलनी ढलवान सड़क जगह जगह से मलबे गिरने के कारण पूरी तरह छोटे व बड़े वाहनों के लिए पिछले लगभग 1 माह से पूरी तरह बन्द है । इस सड़क पर भरनाल पंचायत के दो वार्डो की लगभग पांच सौ की आवादी निर्भर है ग्राम पंचायत भरनाल की प्रधान उमावती शर्मा, अंजू शर्मा, दीवान चन्द, खेम चन्द, बद्री राम, हंस राज, अमर नाथ, नर्सरी शर्मा, कांता देवी, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, दूनी चन्द ने बताया कि सड़क बंद होने के हमे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। (Himachal News)
सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय जाने और खासकर स्कूली बच्चों को स्कूलों में आने जाने को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही बीमार व्यक्तियों को अस्पताल लाना और ले जाना भी मुश्किल भरा हो गया है लोगो ने लोक निर्माण विभाग व सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सडवाल चन्देश व सडवाल वाया कोलनी ढलवान सड़क को जल्द से जल्द खोला जाए ताकि गांव के सैकड़ो लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े ।
वीरवार से बनाया जाएगा वैकल्पिक मार्ग एक्सियन
लोक निर्माण विभाग सरकाघाट के अधिशासी अभियंता चुन्नीलाल शर्मा ने कहा की कोलनी ढलवान चन्देश सड़क एक जगह पर पूर्णतया समाप्त हो चुकी है सडवाल की और से इसे थ्रू करने को लेकर वीरवार से युद्धस्तर से काम शुरू किया जाएगा| (Himachal News)