
यूपी उत्तर प्रदेश देवरिया के रहने वाले 3 लोग चंडीगढ़ आए थे जिनका एक बैग ऑटो में गलती से रहे गया था जिसकी जानकारी यूपी निवासी ने एक अन्य ऑटो ड्राइवर को जानकारी दी कि उनका एक बैग ऑटो में गलती से रहे गया है

जिसमे उनके बहुत जरूरी डाक्यूमेंट्स पासपोर्ट वीजा के साथ और भी कई कागज उस बैग में है ना तो हमारे पास उस ऑटो ड्राइवर का फ़ोन नबर है और ना ही ऑटो नबर हम बहुत परेशान है हमारी कोई मदद नहीं हो पा रही तो उस ऑटो ड्राइवर ने चंडीगढ़ ऑटो यूनियन प्रधान के बारे मे बताया और अनिल कुमार का फोन नंबर दिया सवारी ने घटनाक्रम की जानकारी ऑटो यूनियन अध्यक्ष को बताई तो फोन पर बात करते हुए ऑटो ऑटो यूनियन अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि आप मिसिंग की कंप्लेंट रेलवे स्टेशन थाने में लिखवा दें थाने में अभी तक कंप्लेंट लिखी भी नहीं गई थी कि डेढ़ घंटे बाद ग्रुप में जानकारी शेयर करने के पश्चात ड्राइवर खुद-ब-खुद स्टेशन पर आया और बैग सवारी को वापस करा रामप्रसाद ने बताया कि

इस बैग में पासपोर्ट वीजा व अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स रह गए थे रामप्रसाद ने यह भी कहा कि सर मेरा कैसे भी करके डाक्यूमेंट्स मिल जाए मैं ड्राइवर को उचित इनाम दूंगा मेरी मदद करें मैं चंडीगढ़ में नया हूं यहां पर मेरे को कोई जानकारी नहीं है अन्य ऑटो ड्राइवर से आपका नंबर लिया है मेरी मदद करें सामान वापस हासिल कर यूपी निवासी तीनो लोग ड्राइवर का धन्यवाद कर ऑटो यूनियन का भी शुक्रिया अदा किया आप को बता दें कि इससे पहले भी चंडीगढ़ ऑटो यूनियन सवारी का सामान वापस करने में कई बार सुर्खियों में रह चुकी है