पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के लिए भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है ।भाजपा ने यहां से दो बार की सासंद किरण खेर का टिकट काटकर संजय टंडन को प्रत्याशी बनाया है । जानकारी के अनुसार, बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दसवीं लिस्ट जारी की । इसमें संजय टंडन को चंडीगढ़ सीट से टिकट गया है। लिस्ट में यूपी और पश्चिम बंगाल की सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है । बता दें कि संजय टंडन चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं । उन्हें मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश का सह प्रभार दिया गया है । टिकट मिलने के बाद संजय टंडन ने न्यूज 18 से बात की और कहा कि मुझे उम्मीद थी इस बार टिकट मुझे मिलेगा । राजनीति में सब्र रखना होता है । पार्टी के हर फैसले का सम्मान किया है । चंडीगढ़ बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है । हम सभी एक साथ हैं और मिलकर मोदी जी की झोली में सीट डालेंगे । किरण खेर ने भी अच्छा काम किया है और अब बाहरी और लोकल का मुद्दा अब खत्म हो गया ।
Tags anv anv daily anv daily updates anv news breaking news chandigarh daily daily anv news daily news daily news for you daily updates daily updates for you elections latest news news news for you ticket
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …