Monday , September 16 2024

Chandigarh News: सड़क दुर्घटना में घायलों के इलाज़ के लिए उठाए गए नए कदम

चंडीगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को फौरी और बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए नए कदम उठाए गए हैं और साथ ही इसके लिए ट्रॉमा केयर डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को विशेष ट्रेनिंग भी दिलवाई जाएगी और यह ट्रेनिंग चंडीगढ़ के पीजीआई (PGI) से होगी। ट्रेनिंग करवाने के लिए पीजीआई के साथ समझौता किया जाएगा। जिसको लेकर जल्द ही औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। (Chandigarh News)

राज्य सड़क सुरक्षा परिषद पीजीआई के साथ करेगी समझौता

लीड एजेंसी ऑन रोड सेफ्टी के डायरेक्टर जनरल आर वेंकट रत्नम् द्वारा बताया गया कि पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा परिषद ट्रॉमा केयर डाक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए पीजीआई के साथ समझौता करेगी। आगे उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षित सड़कें, सड़क पर चलाने योग्य वाहनों और सही ढंग से ट्रेनिंग प्राप्त ड्राइवरों की काफी जरूरत है। क्योंकि यह किसी भी सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी शर्तें हैं।

एंबुलेंस की जल्द सेवाओं के लिए बनेगा नेटवर्क

उन्होंने आगे कहा कि एक ऐसा तंत्र विकसित करने की जरूरत जो सभी दुर्घटना पीड़ितों को तुरंत इमरजेंसी की देखभाल प्रदान कर सके। इसे लेकर इस तरह की ट्रेनिंग करवाई जा रही है। उधर पुलिस की तरफ से एक सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सरकारी और प्राईवेट सहित सभी एंबुलेंसों को ओला उबर की तरह आपस में एक दूसरे से जोड़ा जाएगा। जिससे इमरजेंसी के समय लोग 15 मिनट या इससे भी कम समय में एंबुलेंस को दुर्घटनास्थल पर बुला सके और एम्बुलेंस की सेवाएं ले सके| (Chandigarh News)

एंबुलेंस को रास्ता देने और फर्स्ट ऐड किट रखने के भी आदेश

ध्यान रहे कि राजमार्गों पर स्थित सरकारी अस्पतालों पर क्रिटिकल केयर यूनिटों की स्थापना करने की दिशा में पहले ही काम किया जा रहा है। लोगों को एंबुलेंस को रास्ता देने और अपने वाहनों में फर्स्ट ऐड किट रखन को भी कहा गया है. यदि किसी के साथ किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना तो फर्स्ट ऐड किट की मदद से किसी की जान बचाई जा सके।

ADGP एएस राय ने ये कहा

उधर एडीजीपी एएस राय ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स बनने के बाद सड़क हादसों को रोकने के लिए बडे़ स्तर पर काम किया जा रहा है। फोर्स को नए हाई-टेक वाहन मुहैया करवाए जा रहे हैं। इसको लेकर पूरी उम्मीद है कि राज्य सरकार की यह पहलकदमी कीमती जानें बचाने में सहायक होगी और किसी के साथ भी किसी तरह की सड़क दुर्घटना न हो| (Chandigarh News)

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *