Breaking News
Chandigarh News

चंडीगढ़ : वैन चालक 15 वर्षीय मासूम से करता था छेड़छाड़, जाने कैसे आया सच सामने|

देश में अक्सर छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आए दिन कोई न कोई लड़की किसी न किसी मनचले का शिकार हो ही जाती हैं. तो कभी दरिंदे मासूम बच्चियों को अपना शिकार बनाते हैं. ऐसा ही कुछ चंडीगढ़ से सामने आया हैं. यहां, चंडीगढ़ सेक्टर-45 स्थित एक निजी स्कूल की आठवीं की छात्रा के साथ स्कूल वैन चालक की ओर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपी वैन चालक रामदरबार फेस-1 निवासी राम ऋतु (49) के खिलाफ छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट (POSCO Act) में केस दर्ज कर आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। (Chandigarh News)

दर्ज मामले के अनुसार, आरोपी चालक छात्रा को स्कूल वैन से घर आने-जाने के दौरान बैड टच किया करता था। बीते 14 अगस्त की सुबह स्कूल जाते समय आरोपी ने दोबारा छात्रा को बैड टच किया। इससे आहत छात्रा ने वैन से स्कूल जाने से मना कर दिया। मां के कई बार पूछने पर छात्रा ने आरोपी स्कूल वैन चालक की हरकत के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को आरोपी वैन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई।

आठ साल से वैन से जा रही थी स्कूल

सेक्टर-31 थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह आठ साल से स्कूल वैन से घर आती-जाती थी। बीते 14 अगस्त को सुबह 7:15 बजे जब वह वैन से स्कूल जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने कहा कि वह अपने स्कूल से उस लड़की को ढूंढे जो पैसे लेकर किस देती है। छात्रा ने कहा कि उसे पढ़ना है, फिजूल की बातों के लिए समय नहीं है। इस पर आरोपी ने कहा कि वह उसे जल्दी घर छोड़ दिया करेगा ताकि उसे पढ़ने का समय मिल जाए| (Chandigarh News)

छात्रा की पॉकेट में डाला हाथ

इस दौरान आरोपी ने छात्रा की पॉकेट में हाथ डालकर पैसे निकालने के बहाने उसे गलत ढंग से छूने लगा तो उसने कहा कि उसके पास कोई पैसे नहीं हैं, जेब से हाथ बाहर निकालो। छात्रा के अनुसार, इससे पहले भी आरोपी वैन चालक ने उसकी स्कर्ट की जेब में पैसे तलाशने के बहाने हाथ डालते हुए उसे बैड टच किया था। हालांकि, तब छात्रा ने वैन चालक की हरकत के बारे में किसी को नहीं बताया था। आरोपी वैन चालक की ओर से दोबारा 14 अगस्त को फिर वही हरकत करने पर वह सहम गई. जिसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों से वैन से स्कूल जाने के लिए साफ़ इन्कार कर दिया और कहा की मैं वैन से स्कूल नहीं जाना चाहती। बार-बार मां के पूछने पर छात्रा ने बताया कि स्कूल वैन चालक उसके साथ गलत हरकत करता है। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया हैं और छात्र के परिजनों द्वारा आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई। हालांकि, आरोपियों चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया हैं|

About ANV News

Check Also

Ravindra Pathania

अध्यक्ष रविन्द्र पठानिया और उनके परिवार ने 10 दिनों उपरांत विधिवत रूप से गणपति बप्पा का किया विसर्जन

चंडीगढ़ 29 सितबर, 2023 : श्री गणेश अनंतचतुर्दशी और गणपति विसर्जन के पावन अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share