वीरवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में स्पेशल ओलंपिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की डायरेक्टर नीलू सरीन व ज्वाइंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स सुनील राय ने प्रार्थना भाटिया व उनकी कोच शीतल नेगी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर प्रार्थना के माता-पिता विशाल भाटिया व अंजू भाटिया भी मौजूद रहे । अंजू भाटिया ने बताया कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका स्पेशल चाइल्ड किसी गेम्स में भी ओलंपिक स्तर पर कोई मेडल ला सकता है। विश्व स्तरीय सुविधाएं देखकर प्रार्थना में भर लेन के माहौल को अपने साथी प्लेयर्स के साथ खूब एंजॉय किया , प्रार्थना ने अपने शुरुआती कोच राकेश कुमार का धन्यवाद किया ।
नीलू सरीन ने सभी उपस्थित बच्चों के पेरेंट्स व स्पोर्ट्स हस्तियों का धन्यवाद कियाचंडीगढ़ की स्पेशल चाइल्ड प्रार्थना भाटिया ने वर्ल्ड स्पेशल ओलंपिक गेम्स बर्लिन में स्विमिंग में 4 * 25 रिले में टीम सिल्वर मेडल जीता जीता ।
