Breaking News

चरखी दादरी दो बड़े भाइयों ने की छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या

चरखी दादरी। गांव शीशवाला में भाईयों के बीच आपसी कहासुनी को लेकर हुए विवाद मंेे बड़े दो भाइयों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावर दोनों भाई मौके से फरार हो गए। वहीं सदर पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए शव को दादरी के सिविल अस्पताल मंे पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया है। पुलिस ने मृतक 26 वर्षीय सुरेंद्र के चाचा की शिकायत पर सगे दो भाईयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि गांव शीशवाला निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र बीती रात अपने दिव्यांग पिता के साथ खेतों मंे भाइयों के बने मकान पर गया था। इसी दौरान भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतन बढ़ गई कि दो बड़े भाइयों ने लाठी-डंडाे से छोटे भाई सुरेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं बीच-बचाव के लिए पहुंचे चाचा पर भी हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद दोनों हमलावर भाई मौके से फरार हो गए। वहीं परिजनों ने सुरेंद्र व घायल चाचा सत्ते को लेकर दादरी के सिविल अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया और घायल चाचा को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

वारदात के बाद सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने माैका मुआयना करते हुए शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी हैडक्वार्टर विरेंद्र श्योराण ने बताया कि तीनों भाइयों के बीच कहासुनी को लेकर हुए विवाद में पीट-पीटकर सुरेंद्र की हत्या की गई है। मृतक के चाचा की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

About ANV News

Check Also

झज्जर सड़क दुर्घटना में बेटे की मौत पिता घायल

 गांव खेड़ी खुमार निवासी प्रदीप व उसके पिता राजवीर छुछकवास गांव के नजदीक एक होटल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share