20 फरवरी 2023 (खरड़) पावरकॉम एंड ट्रांसको कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लॉइज यूनियन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष बलिहार सिंह, सर्किल रोपड़ के सचिव अजय कुमार, अध्यक्ष केसर सिंह ने बताया कि बिजली का काम करते समय पावरकॉम सीबी और बिजली का करंट लगातार लगने से हादसा हो गया. डब्ल्यू संविदा कर्मी इसी तरह आज खरड़ में सीएचबी संजीव कुमार बिदाली फीडर पर बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए 11 हजार वोल्ट पर काम कर रहे थे.उपचाराधीन है जो 31-01-2023 को चालू था. प्रदेश अध्यक्ष बलिहार सिंह ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, इनमें से कई मजदूरों की मौत हो चुकी है और कई मजदूर अपाहिज हो चुके हैं.वे मजदूर संगठन के बैनर तले मजदूरों के परिवारों को मुआवजा दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार व प्रबंधन मुआवजा देने से लगातार पल्ला झाड़ रहा है। संगठनों के नेताओं ने सरकार व प्रबंधन से सरकारी नौकरी व कम से कम 50 लाख मुआवजा व परिवार के सदस्य को पेंशन देने की मांग की. इसके अलावा परिवार के सदस्य उनकी पत्नी श्री नीलम देवी, पुत्री ईशा चौहान, पुत्र कृष व भाई बिक्रम राणा भी धरने पर बैठे और न्याय की मांग की.
