राजगढ क्षेत्र के सभी राशन डिपुओं में अभी तक सस्ती दालों की सप्लाई नहीं पहुंची है। जिससे कारण राजगढ विकास खंड की 33 पंचायतो व एक नगर पंचायत करीब 12 हजार राशन कार्ड धारकों को अभी सस्ती दालों के लिए अभी इंतजार करना होगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने यह सुनिश्चित कर रखा है कि डिपुओं में सस्ती दरों पर मिलने वाला खाद्य सामान 10 तारीख तक पहुंच जाए। राशन कार्ड धारकों को चना दाल, मुंग, मलका और माश की चार सस्ती दरों पर दी जाती है।
वर्तमान में राशन कार्ड धारकों को चना दाल एपीएल परिवार को 36 रुपये किलोग्राम और बीपीएल को 26 रुपये प्रति किलोग्राम, मूंग दाल एपीएल परिवार को 74 और बीपीएल परिवार को 64 रुपये, मलका दाल एपीएल परिवार को 73 और बीपीएल को 63, माश की दाल एपीएल को 73 और बीपीएल को 63 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलती है।
अब समय पर दलों की सप्लाई न मिलने के कारण उपभोक्ताओं को बाजार से माश 110 रुपये, मलका 90 रुपये, मूंग दाल 100 रुपये और चना दाल 70 रुपये किलोग्राम के हिसाब से महंगी दरों पर खरीदनी पड़ रही है। इस कारण गरीब लोगों को घर चलाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।
खाद्य आपूर्ति विभाग राजगढ के निरिक्षक पदम देव शर्मा ने बताया कि म ई महीने का दालो का सप्लाई अभी तक डिपूओ मे नही पंहुच पायी है और म ई महीने के अंत तक दालो की सप्लाई आने की संभावना है और उपभोक्ताओं को म ई महीने की दालो का कोटा जून महीने मे प्रदान कर दिया जाएगा ।।