जीरकपुर । पुलिस ने वीआईपी रोड निवासी डिंपल नामक महिला की शिकायत पर उसके साथ धोखा धड़ी करने के आरोप में उसके सासुर, दो ननंद और दो नन्दोए के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच के बाद चारों आरोपियों खिलाफ 406, 420 और 120 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान दिया राम (ससुर) निवासी पेंटा होम वीआईपी रोड जीराकपुर, संजीव कुमार, पूजा राणी, अहिमदगढ जिला मलेरकोटला, खुश्बू गोयल निवासी कैथल हरियाणा के रूप में हुई है। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता डिंपल निवासी वीआईपी ने बताया की उसकी शादी सचिन कुमार से नवंबर 2019 में हुई थी और शादी के बाद उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम मधुर था। जो अभी एक साल का है। शादी के बाद मैं अपने सुसराल में किराए के मकान में रहती थी। अप्रैल 2022 में वह अपनी पति व बेटे के साथ मोटरसाइकल पर सवार होकर बाहर खाना खाने जा रहे थे तो चंडीगढ़ अंबाला हाइवे पर स्थित पुल के नीचे वह पहुंचे तो मोटरसाइकल का एक्सीडेंट हो गया। जिस दौरान उसके पति के सर में चोट लग गई, उसकी बेटे की टांग टूट गई और उन्हें भी काफी चोटें लगी। जिसके चलते लोगों ने उन्हें 32 अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां वह चार दिन बेहोश रहे। डिंपल ने बताया की चौथे दिन उनके पति की मौत हो गई। इस दौरान अस्पताल में उनके ससुर दिया राम, नन्दोई संजीव कुमार, ननद पूजा राणी, दूसरा नन्दोई राकेश कुमार और ननद खुश्बू भी मौजूद थे और उनकी पति सचिन का मोबाईल उनके पास ही था। जिन्होंने मेरे पति के दो अलग अलग खातों से 5 लाख 63 हजार रूपये निकाल लिए। जबकि बैंक खाते में नॉमिनी मृतक की पत्नी डिंपल थी। जिसके बाद मृतक की सचिन की 35 लाख रूपये की एक्सीडेंटल पालिसी में से भी उसे नॉमिनी हटा कर अपना नाम डाल लिया। इसके इलावा युवती के परिवार द्वारा शादी में 15 तोले सोना, कपड़े व दहेज का बाकी समान भी दबा लिया और उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद से अब तक वह अपने बेटे के साथ अपने भाई के घर रह रही है। लेकिन उन्होंने आज तक कोई सार नही ली। जिसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी मोहाली को दी। जिसके बाद जांच कर पुलिस ने पांच लोगों खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता डिंपल ने शिकायत में अपने और अपने बच्चे को भविष्य को देखते हुए सख्त कार्रवाई कर उसे इंसाफ दिलाने की मांग की है।
Tags after death in accident breakingnews Cheating with daughter-in-law PUNJABNEWS zirakpur
Check Also
कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी
शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …