पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान दौरान कैथल जिला में एसपी मकसूद अहमद की अगुवाई में शनिवार की रात 10 बजे से शनिवार सुबह 4 बजे तक विशेष गश्त व नाकाबंदी की गई। ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन जिला के ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा मुस्तैदी पूर्वक डयुटी की गई। जिसके दौरान पुलिस द्वारा ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन अंतर्गत 92 सार्वजनिक स्थानों तथा नाकाबंदी दौरान 1495 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसके अंतर्गत अभियान की सफलता दौरान रात्रि के समय पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से 4 आरोपियों से एक अवैध देसी पिस्तौल व 1 जिंदा कारतूस तथा 36 बोतल देसी, 15 बोतल हथकढी बरामद की गई।
