Breaking News

92 सार्वजनिक स्थानों तथा नाकाबंदी दौरान 1495 वाहन की चेकिंग

पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गए नाइट डोमिनेशन अभियान दौरान कैथल जिला में एसपी मकसूद अहमद की अगुवाई में शनिवार की रात 10 बजे से शनिवार सुबह 4 बजे तक विशेष गश्त व नाकाबंदी की गई। ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन जिला के ज्यादा से ज्यादा पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा मुस्तैदी पूर्वक डयुटी की गई। जिसके दौरान पुलिस द्वारा ऑप्रेशन नाईट डोमिनेशन अंतर्गत 92 सार्वजनिक स्थानों तथा नाकाबंदी दौरान 1495 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसके अंतर्गत अभियान की सफलता दौरान रात्रि के समय पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से 4 आरोपियों से एक अवैध देसी पिस्तौल व 1 जिंदा कारतूस तथा 36 बोतल देसी, 15 बोतल हथकढी बरामद की गई।

About ANV News

Check Also

एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम 

एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 17 ग्राम 40 मिलीग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share