Breaking News
Sarkaghat News

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सरकाघाट ने नशे की रोकथाम के लिए की समीक्षा बैठक

सरकाघाट। केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन सरकाघाट के द्वारा बल्द्वाड़ा विंग में नशे की रोकथाम के उपलक्ष्य पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता ड्रग इंस्पेक्टर डॉक्टर कमलकांत ठाकुर के द्वारा की गई। जिसमें उन्होंने विशेष रूप से Nrx, H1 श्रेणी की मेडिसिन की प्रॉपर सेल और परचेस के जानकारी दी। उन्होंने केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सरकाघाट की तारीफ करते हुए कहा की संगठन द्वारा नशे के खिलाफ बेहतरीन कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ झोली छाप द्वारा नशे का व्यापार किया जा रहा है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

वही संगठन के सहसचिव नरेश ठाकुर ने कहा कि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सरकाघाट नशे के खिलाफ पहले से ही सख्त रवैया में है और किसी तरह की तत्वों के द्वारा संगठन के खिलाफ या किसी केमिस्ट के खिलाफ झूठी अफवाहें फ्लाई गई तो उसके खिलाफ संगठन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सरकाघाट हिमाचल प्रदेश में आज तक के इतिहास में सबसे सक्रिय संगठन के रूप में आगे उभर कर सामने आई है जिसे उन्होंने संगठन के सभी केमिस्ट भाइयों का एवं अध्यक्ष महासचिव का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। वही केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सरकाघाट के महासचिव धर्मपाल शर्मा ने आम जन मानस से अपील करते हुए कहा कि आप भी नशे के खिलाफ आगे आए और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति का पता चले तो वह गुप्त सूचना के माध्यम से संगठन को सूचना जरूर दें। समीक्षा बैठक में विशेष रूप से संगठन के मुख्य सलाहकार डॉक्टर प्रदीप शर्मा एवं उपाध्यक्ष नरेंद्र चड्ढा भी मौजूद रहे।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share