Breaking News

चेतन भारत लर्निंग का हरियाणा पब्लिक सर्विस की परीक्षा में धमाल

हाल ही में हुए एच सी एस, डी एस पी,ई टी ओ और डी एफ एस सी के 156 पदों में सी बी एल के 80 परीक्षार्थियों का चयन

रेंक 1कमल गुप्ता ने सी बी एल से ली कोचिंग

मोहाली।चेतन भारत लर्निंग ने हरियाणा पब्लिक सर्विस के हाल ही में 156 पदों के लिए हुए चयन में 80 परीक्षार्थी उत्तीर्ण कर धमाल कर दिया। सी बी एल के पहले 10 रैंक में 5 बच्चों का चयन हुआ। सी बी एल के कमल गुप्ता ने पहला रैंक हासिल किया।
चेतन भारत लर्निंग ने इससे पहले पी सी एस और आई ए एस में भी क्रमशः 48 और 4 बच्चों का चयन करवा चुके हैं। सी बी एल ने इन के लिए मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया।

About ANV News

Check Also

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के पर्यटक स्थल त्रियूंड टै्रकिंग के लिए गई रसिन महिला रास्ता भटक गई

 पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के रमणीक पर्यटक स्थल त्रियूंड टै्रकिंग के लिए जा रही रसिन महिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share