(सुभाष चंदेल))- हिमाचल सीमा के साथ लगती चंगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दबुड में कुशती दंगल आयोजित किया गया,
जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के लगभग 250 पहलवान शामिल हुये
फाईनल मुकाबला जतिंदर और सुख के बीच करवाया गया
फाईनल कुशती मुक़ाबले में जितेंदर ने सुख को हराकर माली की कुश्ती पर कब्जा किया।
आयोजकों द्वारा जितेंदर को 11000 रुपये व उपविजेता सुख को 10000 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर , सरपंच जसवंत सिंह कैप्टन बहादुर सिंह, लाज राम लाली डांस जरनैल सिंह जीत राम हरजिंदर कैप्टन बहादुर सिंह रतन फोजी विजय कुमार
के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे