Breaking News

ग्राम पंचायत दबुड में छिंज मेले का आयोजन किया गया

(सुभाष चंदेल))- हिमाचल सीमा के साथ लगती चंगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दबुड में कुशती दंगल आयोजित किया गया,

जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के लगभग 250 पहलवान शामिल हुये

फाईनल मुकाबला जतिंदर और सुख के बीच करवाया गया

फाईनल कुशती मुक़ाबले में जितेंदर ने सुख को हराकर माली की कुश्ती पर कब्जा किया।

आयोजकों द्वारा जितेंदर को 11000 रुपये व उपविजेता सुख को 10000 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर , सरपंच जसवंत सिंह कैप्टन बहादुर सिंह, लाज राम लाली डांस जरनैल सिंह जीत राम हरजिंदर कैप्टन बहादुर सिंह रतन फोजी विजय कुमार
के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे

About sash

Check Also

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज चैत्र नवरात्रों की षष्टी पर नवनियुक्त राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share