Breaking News

मुख्य न्यायाधीश सबीना ने मां ज्वालादेवी का आशीर्वाद लिया

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक माननीय मुख्य न्यायाधीश सबीना ने आज मां ज्वालादेवी के दरबार पहुंच कर माता ज्वाला का आशीर्वाद लिया।

मन्दिर प्रसाशन एडीसी कांगड़ा ने उन्हें माता की चुनरी व ज्वाला माता की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।

माननीय मुख्य न्यायधीश आज जिला कांगड़ा के दौरे पर हैं और देहरा, पालमपुर व नूरपुर में एडिशनल सेशन कोर्ट के उद्घाटन के लिए पहुंची हैं।

माननीय मुख्य न्यायधीश सबीना ने इससे पहले माता ज्वाला के दरबार मे दर्शन किये और अपने कार्यक्रम के अनुसार निकलीं।

इस मौके पर हाई कोर्ट हिमाचल प्रदेश न्यायधीश विवेक ठाकुर भी मौजूद रहे।

मन्दिर न्यास सदस्य व पुजारी दिव्यांशु भूषण दत्त व अविनेद्र शर्मा ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करवाई और मोदी भवन, शयन भवन में भी दर्शन करवाये।

पुजारी लव शर्मा ने उन्हें ज्वाला देवी के इतिहास की जानकारी दी।

इस मौके पर एसडीएम डॉ संजीव शर्मा व न्यास सदस्य भी मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायधीश विवेक ठाकुर ने बताया कि कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश सबीना मैडम ने आज ज्वालामुखी मन्दिर में दर्शन किये।

मुख्य न्यायधीश आज जिला कांगड़ा के दौरे पर हैं और देहरा, पालमपुर व नूरपुर में एडिशनल सेशन कोर्ट के उद्घाटन करेंगी।

उन्होंने बताया कि इन कोर्ट के खुलने से आम जन मानस को घर द्वार पर न्याय की सुविधा मिलेगी।

इसी उद्देश्य से जिला कांगड़ा में यह कोर्ट खोले जा रहे हैं।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share