Breaking News

मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों में चयनित लाभार्थियों को दिया जा रहा है 

डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान मेलों में चयनित किए गए लाभार्थियों को किसी न किसी योजना का लाभ दिया जा रहा है। इन मेलों का मुख्य उद्देश्य है, उन व्यक्तियों को रोजगार के लिए आर्थिक सहायता दिलवाना, जिनकी आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। चौथे चरण के मेलों में चयनित व्यक्तियों की काउंसलिंग की गई थी और अब उन्हें उनकी रूचि अनुसार लोन दिलवाए जा रहे हैं।

          डीसी जगदीश शर्मा पूंडरी बीडीपीओ कार्यालय में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत चौथे चरण के मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण करने के दौरान बोल रहे थे। डीसी ने मेले में लगी सभी स्टॉलों पर जाकर किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत फीडबैक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार ऋण मुहैया करवाएं, ताकि संबंधित व्यक्ति अपना स्वरोजगार स्थापित करके अपनी आर्थिक आय को और अधिक बेहत्तर कर सके। 

          उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा ऋण देने की प्रक्रिया में तेजी लाकर ग्रामीण आंचल में लाभार्थियों के कारोबार स्थापित करवाएं। सामाजिक और आर्थिक उत्थान से जहां एक ओर सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन आएगा, वहीं दूसरी और संबंधित की आय में वृद्धि होगी और वे परिवार का पालन पोषण अच्छे तरीके से करते हुए सेवा के नए अवसरों को आयाम देंगे। इन मेलों का आयोजन के माध्यम से योग्य पात्र परिवार विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि, मत्स्य, पशुपालन, पिछड़े वर्ग निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा स्किल डेवल्पमेंट मिशन, डेयरी जैसे व्यापारिक, औद्योगिक क्षेत्रों में व्यवसाय के साथ-साथ स्किल में निपुण करने के लिए कंप्यूटर, चालक, सिलाई कढाई आदि के प्रशिक्षण भी शामिल हैं। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, बीडीपीओ कंचन लता, एलडीएम एसके नंदा आदि मौजूद रहे।

Byte..Jagdish Sharma dc kaithal

ReplyReply allForward

About ANV News

Check Also

आबकारी विभाग द्वारा तलाशी मुहिम के दौरान 17000 किलो लाहन, 320 लीटर नाजायज शराब बरामद

चंडीगढ़, 09 जूनः पंजाब के आबकारी विभाग की तरफ से पिछले दो दिनों के दौरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share