Breaking News
Mandi News

मुख्यमंत्री ने किया सरकाघाट के आपदा प्रभावितों से भद्दा मजाक – दिलीप ठाकुर

सरकाघाट। विधानसभा के मानसून सत्र में दिलीप ठाकुर ने सवाल उठाये कि सरकाघाट के लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला चल रहा है विधायक ने विधानसभा मानसून सत्र में सवाल उठाए की लोक निर्माण सरकारघाट विभाग द्वारा किसी काम को लेकर अखबार में टेंडर पब्लिश होता है, 19-07-2023 लेकिन इस टेंडर की एप्लीकेशन एक दिन पहले यानी 18-07 -2023 को ले ली जाती है विज्ञापनों में प्रकाशित होने के बाद निविदा हेतु ठेकेदारों को 10 दिन का समय दिया जाता है, पर ऐसा नहीं हुआ विधायक दिलीप ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग सरकारघाट में अपने चहतों को लाभ पहुंचाने हेतु आरोप लगाया है, और सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए, सरकाघाट की जितनी भी ग्रामीण और शहरी सड़के इस त्रासदी के कारण नष्ट होकर अवरुद्ध हुई है उन्हें अति शीघ्र बहाल करने के आदेश जारी करें।

एक व्यक्ति के लिए बर्बाद कर दिया सीएम ने पूरा दिन

विधानसभा में बोलते हुए विधायक दिलीप ठाकुर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी दोस्ती के चक्कर में एक व्यक्ति के लिए सरकाघाट दौरे के दौरान पूरा दिन बर्बाद कर दिया। यही नहीं उन्होंने दोस्ती के लिए आपदा प्रभावितों से भी बड़ा भद्दा मजाक किया है। मुख्यमंत्री सरकाघाट दौरे के दौरान तीन-तीन विधायकों को साथ लेकर सिर्फ जुकैंन पंचायत में ही गए परंतु जहां बादल फटने के बाद बेघर हुए सैकड़ो लोग पटरीघाट के स्कूल में रह रहे हैं उनसे मिलने भी नहीं गए, बल्कि पूरा दिन एक व्यक्ति के घर जाने के लिए बर्बाद कर दिया और लोगों का दुख दर्द तक नहीं समझा। जबकि आपदा प्रभावित लोग पूरा दिन मुख्यमंत्री के इंतजार में रोते बिलखते रहे धर्मपुर और भोरंज का दौरा भी उसी दिन रखा था वह दौरा भी मुख्यमंत्री को कैंसिल करना पड़ा। इसके विपरीत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जब सरकाघाट दौरे पर आए तो रात 9:00 बजे तक प्रभावित लोगों से मिलते रहे क्या इसे सत्ता परिवर्तन कहते हैं। उन्होंने सरकार से उन अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई मांगी है। जिन्होंने मुख्यमंत्री को एक नेता के घर ले जाने के लिए इतने लंबे रूट का प्रयोग करवाया और उन्हें गुमराह किया।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: संधोल में 14 वें दिन भी जारी रही महिलाओं की हड़ताल

सरकाघाट। पिछले 14 दिन से स्वास्थ्य सेवाओं व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर धरना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share