(कश्मीर ठाकुर)- अपने हकों के लिए अदाणी समूह से सीमेंट ढुलाई मालभाड़ा विवाद को लेकर लड़ रहे ट्रक ऑपरेटरों को 61 दिन होने जा रहे है और अभी तक इस विवाद के आसार थमते नजर नहीं आ रहे है । इसी के चलते आज सोमवार दोपहर बाद तीन बजे के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से शिमला सचिवालय में दाड़लाघाट और बरमाणा के ट्रक ऑपरेटरों के साथ वार्ता होने जा रही है। बीडीटीएस प्रधान राकेश ठाकुर ने कहा कि शुक्ला कमेटी के आधारित फार्मूले पर मालभाड़ा 12.04 रुपये बनता है। बीडीटीएस सभा ने हिमकॉन को फाइल पहले ही सौंप रखी है।उन्होंने कहा की इस बैठक में 12.04 रुपये मालभाड़े की बात रखेंगे ।
इससे पूर्व अदाणी समूह से 10.20 रुपये मालभाड़े की मांग की थी लेकिन सीमेंट प्रबंधन की ओर से 9.01 रुपये का ही ऑफर मिलता रहा जो हमें कतई मान्य नहीं था । पूर्व की मीटिंग में सरकार भी इस मसले पर कोई सहमति नहीं बनवा पाई थी । आज के निर्णय का खुलासा बैठक में ही होगा। उन्होंने अदाणी समूह पर हैरानी जताते हुए कहा कि अल्ट्राटेक कंपनी सीमेंट ढुलाई का भाड़ा 10 रुपये 73 पैसे दे रही है तो अदाणी कंपनी को किस हिसाब से घाटा हो रहा है।