कैथल। पुराना अस्पताल के नजदीक बुधवार को दीपक दूध डेयरी पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता व खाद्य निरिक्षक की टीम ने छापा मारा। वहां से टीम ने घी, दूध,क्रीम, पनीर व दही के पांच सैंपल लिए।सैंपल लेने के बाद जांच के लिए भेज दिया गया है। पहले टीम ने डायरी चलाने वाले मालिक से कागज मांगे, लेकिन वह कागज नहीं दिखा पाया। बताया गया कि लगभग चार महीने पहले ही इस डेरी को शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की अगुवाई एसआई बिजेंद्र सिंह कर रहे थे।
शुरुआत में टीम पुराना अस्पताल के नजदीक पहुंची। इसके बाद मकान में दूध की डेयरी पर जांच शुरू की। यहां दो घंटे तक कार्रवाई जारी रही। एसआई बिजेंद्र ने बताया कि कुछ दिनों से टीम के पास मिलावट खोरी की सूचना आ रही थी।
सूचना के आधार पर उन्होंने छापा मारा है। पांच सैंपल लेकर लैब भेज दिए गए हैं। जब डेयरी के संचालक से लाइसेंस व अन्य कागज मांग तो वह नहीं दिखा पाया। जिला खाद्य निरीक्षक डॉ. राजीव ने कहा कि मुख्यमंत्री उडऩदस्ता सहित संयुक्त छापामार कार्रवाई की गई है।
डेरी के संचालक दीपक ने बताया कि उसने तीन महीने पहले ही डायरी खोली थी। सामान में कोई मिलावट नहीं है। टीम ने जांच में सैंपल भर लिए है। जांच में पूर्ण जानकारी मिल जाएगी