हरियाणा के यमुनानगर में बड़े स्तर पर खनन का काम होता है. लेकिन इसी बीच वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का धंधा भी यहां किसी से छिपा नहीं है. हालांकि प्रशासन काफी समय से अवैध खनन पर लगाम कसने की लाखों कोशिशें कर रहा है. लेकिन फिर भी खनन माफिया बाज नहीं आ रहा. इसी बीच मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को रणजीतपुर चौकी एरिया में भट्टूवाला गांव के पास अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके चलते सोमवार देर रात सीएम फ्लाइंग टीम ने वहां छापेमारी की. इस दौरान मौके पर अवैध खनन होता मिला. जानकारी के मुताबिक यहां पर पकड़े गए वाहनों पर 25 लाख रुपए से भी ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा. रणजीतपुर चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम फ्लाइंग की तरफ से उन्हे सूचित किया गया था. जिसके चलते वे मौके पर पहुंचे थे. फिलहाल उन्होने सभी वाहनों को सीज करने के निर्देश दिए हैं और खनन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं
बात करें तो हाल ही में रणजीतपुर चौकी के अंतर्गत पड़ते नगली माइनिंग जोन में आर.आर. स्टोन क्रेशर पर सीएम फ्लाइंग की तरफ से कार्रवाई देखने को मिली थी. उस कार्रवाई को अभी महीना भर भी नहीं बीता की सीएम फ्लाइंग ने एक बार फिर इसी एरिया में दस्तक देकर खनन माफिया पर लगाम कसने की कोशिश की है. देखना होगा इन कार्रवाईयों के बाद क्या खनन माफिया अपनी हरकतों से बाज आता है या नहीं।